Posts

Showing posts from February, 2024

डीसी एवं एसपी ने किया सिकटिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा : आगामी लोक सभा चुनाव 2024 लेकर गुरुवार को उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से सिकटिया अवस्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना, इस पर विमर्श किया गया। वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गई। कमरे के मैपिंग के अनुसार चिह्नित वज्रगृह में ईवीएम मशीन रखने की जानकारी ली गई। वज्रगृह और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर और वाहनों के प्रवेश के लिए स्थल चिह्नित किया गया। निरीक्षण के दौरान ही स्ट्रांग रूम, एजेंट की एंट्री, मतगणना कक्ष के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की सफाई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटीया के परिसर की बेहतर तरिके से  साफ-सफा...

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ अयोजन

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: 28 और 29 फरवरी 2024 को प्रखंड सुंदरपहाड़ी में  आयोजित हुआ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता। जिसका आयोजन नेहरू युवा केंद्र गोड्डा  के सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्वयंसेवक मनोरंजन बास्की  द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी से संथाल परगना अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र टुडू , भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जॉन हेंब्रम उपस्थित रहे।  खेल का मुख्य उद्देश्य यह था की, प्रखंड स्तर के खिलाड़ी को मौका देना जो अपना खेल को दिखा पाए और सभी खेल प्रेमियों को आपस में जोड़ना। खिलाड़ियों मे खेल के प्रति बहुत ही उत्साह  देखने को मिला। प्रतियोगिता में बहुत सारे खेल आठ फुटबॉल टीम, चार कबड्डी टीम, 200 मी का दौड़ हुआ। रविंद्र टुडू ने खिलाड़ियों मे हौसला उपजाई कि और खेल के दुनिया में आगे बढ़ने का बहुत सारे महत्वपूर्ण बात भी किए। बहुत सारे खेलों के बारे में बात हुई , जहां तक खिलाड़ी लोग को पता भी नहीं था कि हमें खेल में अपना भविष्य को अच्छा कैसे बना सकते, उसपर भी बहुत सारे चर्चा हुई। इस खेल प्रतियोगिता मे फुटबॉ...

नाली निर्माण में अनियमितता , कुछ ही महीनो के बाद नाला जर जर

Image
रिर्पोट: गोड्डा संवाददाता गोड्डा सदर प्रखंड के सुंडमारा पंचायत अंतर्गत पिपरजोरिया ग्राम में 2 लाख 48 हजार की लागत से नवनिर्मित नाला चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट। नाली निर्माण का कार्य पंचायत के मुखिया फंड से होना तय किया गया जिसके बाद योजना की स्वीकृति लाभुक समिति के चयन कर लाभुक समिति के हवाले कर दिया गया। नाली का निर्माण वहां के जानता की सुविधा के लिए बनाया गया था।परंतु विभाग के कर्मी और पंचायत के पदाधिकारी ने अपने अपने रोटी सेंक कर योजना को भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया गया । पक्की नाली की गुणवत्ता इतनी खराब है कि महज दो से तीन माह में ही नाली जगह जगह टूटना शुरू कर दिया है ।पिपरजोरिया मांझी टोला में तालामुर्मू के घर के सामने चपाकल से इस नाली का निर्माण हुआ था और करीब 8 जगह पर क्रैक कर अपनी दर्द बयान कर रहा है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया की निर्माण के दौरान को सरकारी कर्मी जांच करने नही आते थे कार्य पूर्ण होने के बाद भुक्तान के समय सिर्फ फोटो खींचने आते है तो योजना कितना मजबूत बनेगा ।योजना बनाने वाले सारे लोग में मिल कर काम सीमेंट और घटिया सामग्री का प्रयोग कर योजना की...

जमीन विवाद में दंपत्ति की हत्या मामले का हुआ उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा : पुलिस को सूचना मिली कि जिले के सुंदर पहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कैरासोल के रहने वाले दंपत्ती अनंत मडैया, उम्र करीब 52 वर्ष एवं सावित्री देवी, उम्र करीब 49 वर्ष पिछले करीब एक सप्ताह से घर से लापता है। पुलिस को मिली सूचना के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाई हेतु सुंदर पहाडी की पुलिस टीम कैरासोल पँहुची तो ज्ञात हुआ कि इनके पड़ोसी सोना लाल मडैया पे० स्व० लखन मडैया से मृतक अनंत मडैया से जमीन विवाद पिछले कई वर्षों से चल रहा है। मृतक अनंत मडैया के घर का अच्छे से जाँच करने पर पुलिस टीम को खून के कुछ निशान मिले। अग्रतर अंनुसंधान हेतु पुलिस टीम द्वारा विरेद्र मडैया,  मिथलेश मडैया दोनो को पुछ-ताछ के लिए थाना लाया गया, जहाँ उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि बीते 18 फरवरी 2024 की रात्री जमीन विवाद की दुश्मनी में अनंत मडैया, सावित्री देवी, ग्राम कैरासोल, थाना सुन्दरपहाडी, जिला गोड्डा को हत्या कर शव को जलाया था। इस संदर्भ में सुन्दरपहाड़ी थाना कांड संख्या 09/2024 सुसगं...

13 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव नदी में पाया गया, जांच में जुटी पुलिस

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी नदी से 13 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव नदी में पाया गया । इसकी पहचान पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी गांव निवासी नारायण राय की नतनी सपना कुमारी 13 वर्ष के रुप मे किया गया है। जहां अज्ञात अपराधियों ने रविवार के रात्रि शहरी नदी में जींस के साथ पहने हुए बेल्ट को हथियार बनाकर गला घोटकर हत्या कर दिया। घटना के बाद आसपास गांव के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।  घटना के संबंध में बताया जाता है की साप्ताहिक हाट मछकार मे बीते रविवार को आलू बेचने गई थी । देर शाम अज्ञात दो युवक ने 2 किलो आलू लिया और  बिना पैसा दिए चला गया कहा कि पैसा आकर देंगे। पैसा लेने के इंतजार में काफी रात हो गई, इसके बाद मिर्तिका बिना पैसा लिए घर निकल गई। पीछे से नाबालिक को दो युवक ने पीछा कर सोहरी नदी में घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह गांव के ग्रामीणों ने स्वच्छ के लिए नदी आया तो देखा की नाबालिक का शव नदी में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया को घटना की जानकारी दी, मुखिया घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, जानकारी मिलते ही पोडैयाहाट ...

महाशिवरात्रि के शिव बारात एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: सोमवार को माँ सिंहवाहिनी मंदिर परिसर डाँड़े में 8 मार्च को शिवनगर स्थित बाबा सिंहेश्वर नाथ मठ में महाशिवरात्रि के भव्य शिव बारात एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिला परिषद सदस्य राघवेन्द्र सिंह, श्यामसुंदर यादव,नंदलाल यादव,बुलबुल चौधरी,विनोद उपाध्याय, रिंकू रजक, अभिषेक सिंह बजरंग नाट्य कला परिषद डाँड़े, फाइव स्टार क्लब डाँड़े, श्री सिंहेश्वर युवा क्लब शिवनगर के सभी युवा सदस्य उपस्थित रहे।अंतरा सिंह प्रियंका करेंगी स्टेज शो। अदिति राज के द्वारा रोड शो और कोलकाता के कलाकारों द्वारा भव्य शिव बारात।

नैतिक मतदान को लेकर SanskariMasterJi जागरूकता अभियान चलाया गया।

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान एथिकल वोटिंग अंतर्गत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के मद्देनजर उपायुक्त महोदय ,गोड्डा के निदेशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा धीरज ठाकुर की अध्यक्षता में नैतिक मतदान को लेकर SanskariMasterJi जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् के द्वारा ऑनलाइन माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर SanskariMasterJi अभियान से संबंधित वीडियो सहित अन्य सामग्रियां को पोस्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही महोदय के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपराह्न 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच उक्त सामग्रियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से SanskariMasterJi के साथ पोस्ट कर अभियान को सफल बनाने की बात कही गई।

अवैध शराब बनाने हेतु 600लीटर स्प्रिट को पुलिस ने किया जप्त

  रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गोड्डा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम साबैजोडा में स्व० माँगन मंडल के झोपड़ी नुमा घर में निरंजन मंडल, पिता स्व० धनंजय मंडल, ग्राम साबैजोडा के द्वारा अवैध शराब बनाने हेतु भारी मात्रा में स्प्रिट छिपा कर रखा गया है। निरंजन मंडल अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने का धंधा करता है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया। तदनुसार छापामारी दल द्वारा ग्राम साबैजोड़ा में स्व० माँगन मंडल के घर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी/कर्मी के साथ संयुक्त रूप से विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में स्व० माँगन मंडल के घर से अवैध शराब बनाने की सामाग्री 20 जरकिन में भरा करीब 600 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। वहीं स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि निरंजन मंडल एवं उनके सहयोगी कुछ दिनों से अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण कर बिक्री करने के धंधा में संलिप्त है। उक्त बरामद समान को विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया ...