डीसी एवं एसपी ने किया सिकटिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा : आगामी लोक सभा चुनाव 2024 लेकर गुरुवार को उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से सिकटिया अवस्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना, इस पर विमर्श किया गया। वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गई। कमरे के मैपिंग के अनुसार चिह्नित वज्रगृह में ईवीएम मशीन रखने की जानकारी ली गई। वज्रगृह और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर और वाहनों के प्रवेश के लिए स्थल चिह्नित किया गया। निरीक्षण के दौरान ही स्ट्रांग रूम, एजेंट की एंट्री, मतगणना कक्ष के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त के द्वारा अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की सफाई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटीया के परिसर की बेहतर तरिके से  साफ-सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित रूप से पहुंचें, इसे सुनिश्चित करने तथा संग्रहण की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र में प्रवेश एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम सह मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व हर हाल में सुनिश्चित की जाए। स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाए सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए,साथ ही लोकसभा निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए गए, जिससे जिले में सुव्यवस्थित लोक सभा निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा धीरज कुमार ठाकुर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी, कार्यपालक अभियंता कुमार सहित निर्वाचन विभाग के कर्मी गौतम कुमार ठाकुर अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार