टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

गोड्डा:बसंतपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय हीरा मंडल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हीरा मंडल सुबह करीब 5 बजे अपने टोटो वाहन को चार्ज कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया। लेकिन वहाँ पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हीरा मंडल रोजाना की तरह अपने टोटो की बैटरी चार्ज कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरा मंडल टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।


Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया