गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार


गोड्डा। दिनांक 31 अगस्त 2025 को सायं लगभग 5:30 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोतिया ओपी पुलिस ने ग्राम खटनई स्थित मोठ मारूफ घर के पास सागवान पेड़ व झाड़ियों के बीच चल रहे अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार का भंडाफोड़ किया।

छापामारी में तीन व्यक्तियों —

1. चैतन्य कुमार झा उर्फ ओमकार झा (23 वर्ष), पिता-त्रिभुवन नारायण झा, सा०-मोतिया


2. मो० मारूफ, पिता-मोहिब, सा०-खटनई


3. नुरुल होदा (55 वर्ष), पिता-स्व० शमसुद जोहा, सा०-खटनई
को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने उनके पास से 2.42 ग्राम ब्राउन शुगर (तीन पुड़िया), एक डिजिटल तराजू, सिगरेट का पैकेट और माचिस की डिब्बी जब्त की।

इस संबंध में गोड्डा (मु०) थाना कांड संख्या-146/25, धारा-22/25/27(ए)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी पु०अ०नि० महाबीर पंडित ने किया, जिनके साथ उपेन्द्रनाथ सिंह, पवन इन्दवार, शंकर प्रसाद यादव, सुनील कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया