महाशिवरात्रि के शिव बारात एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन
रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा: सोमवार को माँ सिंहवाहिनी मंदिर परिसर डाँड़े में 8 मार्च को शिवनगर स्थित बाबा सिंहेश्वर नाथ मठ में महाशिवरात्रि के भव्य शिव बारात एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिला परिषद सदस्य राघवेन्द्र सिंह, श्यामसुंदर यादव,नंदलाल यादव,बुलबुल चौधरी,विनोद उपाध्याय, रिंकू रजक, अभिषेक सिंह बजरंग नाट्य कला परिषद डाँड़े, फाइव स्टार क्लब डाँड़े, श्री सिंहेश्वर युवा क्लब शिवनगर के सभी युवा सदस्य उपस्थित रहे।अंतरा सिंह प्रियंका करेंगी स्टेज शो। अदिति राज के द्वारा रोड शो और कोलकाता के कलाकारों द्वारा भव्य शिव बारात।
Comments
Post a Comment