अवैध शराब बनाने हेतु 600लीटर स्प्रिट को पुलिस ने किया जप्त


 रिर्पोट: रितेश कुमार

गोड्डा : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गोड्डा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम साबैजोडा में स्व० माँगन मंडल के झोपड़ी नुमा घर में निरंजन मंडल, पिता स्व० धनंजय मंडल, ग्राम साबैजोडा के द्वारा अवैध शराब बनाने हेतु भारी मात्रा में स्प्रिट छिपा कर रखा गया है। निरंजन मंडल अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने का धंधा करता है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया। तदनुसार छापामारी दल द्वारा ग्राम साबैजोड़ा में स्व० माँगन मंडल के घर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी/कर्मी के साथ संयुक्त रूप से विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में स्व० माँगन मंडल के घर से अवैध शराब बनाने की सामाग्री 20 जरकिन में भरा करीब 600 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। वहीं स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि निरंजन मंडल एवं उनके सहयोगी कुछ दिनों से अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण कर बिक्री करने के धंधा में संलिप्त है। उक्त बरामद समान को विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया गया। इस संदर्भ में गोड्डा (मु०) थाना कांड संख्या 34/2024, दिनांक- 25/02/2024, धारा 272/273 भादवि एंव 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। वहीं अभियुक्त निरंजन मंडल एवं संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापामारी टीम में  पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, पुलिस अवर निरीक्षक, रौशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार साहा, महिला पुलिस अवर निरीक्षक गुलाब किस्पोट्टा, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी/कर्मी, गोड्डा मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार