दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ अयोजन

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा: 28 और 29 फरवरी 2024 को प्रखंड सुंदरपहाड़ी में  आयोजित हुआ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता। जिसका आयोजन नेहरू युवा केंद्र गोड्डा  के सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्वयंसेवक मनोरंजन बास्की  द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी से संथाल परगना अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र टुडू , भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जॉन हेंब्रम उपस्थित रहे।  खेल का मुख्य उद्देश्य यह था की, प्रखंड स्तर के खिलाड़ी को मौका देना जो अपना खेल को दिखा पाए और सभी खेल प्रेमियों को आपस में जोड़ना। खिलाड़ियों मे खेल के प्रति बहुत ही उत्साह  देखने को मिला। प्रतियोगिता में बहुत सारे खेल आठ फुटबॉल टीम, चार कबड्डी टीम, 200 मी का दौड़ हुआ। रविंद्र टुडू ने खिलाड़ियों मे हौसला उपजाई कि और खेल के दुनिया में आगे बढ़ने का बहुत सारे महत्वपूर्ण बात भी किए। बहुत सारे खेलों के बारे में बात हुई , जहां तक खिलाड़ी लोग को पता भी नहीं था कि हमें खेल में अपना भविष्य को अच्छा कैसे बना सकते, उसपर भी बहुत सारे चर्चा हुई। इस खेल प्रतियोगिता मे फुटबॉल खेल में प्रथम पुरस्कार के हकदार स्वामी विवेकानंद आदिवासी क्लब सुंदरमोर हुआ, द्वितीय पुरस्कार बजल बाबा युवा क्लब बारूटोला ने जीता। दौड़ में प्रथम पुरस्कार दिलीप किस्कू,  द्वितीय पुरस्कार रामजीत मोदी, इस तरह कबड्डी मे प्रथम पुरस्कार अजय मोदी के टीम, मनोज मोदी के टीम ने जीता।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार