पुलिस अधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


रिपोर्ट:-  रितेश कुमार
गोड्डा: आगामी छठ महापर्व को लेकर पुलिस उपाधीक्षक जे.पी.एन. चौधरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक तथा मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के सौरौनी, सिंहवाहिनी, कान्हारा, हारनामोड़ सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी जे.पी.एन. चौधरी ने छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने छठ पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सूर्यास्त एवं सूर्योदय के अर्घ्य के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी और समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्वयंसेवकों (वॉलिंटियर्स) की भी व्यवस्था करें, ताकि व्रतियों को घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने निर्देश दिया कि श्रद्धालु गहरे पानी में न उतरें, इसके लिए आवश्यक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें।
थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने लोगों से अपील की कि वे पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ और किसी भी प्रकार की सूचना या अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया