गोड्डा पुलिस को मोटरसाईकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देशानुसार अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20.07.2025 को गोड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की काली-लाल HF Deluxe बाइक पर एक युवक घाट बंका की ओर से आ रहा है। सूचना पर बम्बू प्लांट के पास वाहन जांच की गई। शाम करीब 4:40 बजे संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महेन्द्र मिर्धा, सा. अगिया मोड़, थाना देवदांड, जिला गोड्डा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बाइक चोरी गिरोह का सदस्य होना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी दशरथ पहाड़िया, सा. चरचरी, थाना सुन्दर पहाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी:
1 काली-लाल HF Deluxe बिना नम्बर का, 1 काली स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक ग्लैमर बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक पल्सर (JH04AD-3517)
मामला दर्ज: गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड सं. 122/2025, दिनांक 20.07.2025, धारा 317(5)/111(2)(b)/303(2) BNS-2023 के तहत।
इस छापामारी टीम मे शामिल पुलिस निरीक्षक मधु सुदन मोदक, पु.नि. दिनेश महली, पु.अ.नि. आनंद साहा, राहुल कुमार, विकास गुप्ता, राजेश रंजन, मुकेश राउत, स.अ.नि. मनोज मंडल सहित तकनीकी शाखा एवं रिजर्व गार्ड।अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, एवं अन्य फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
Comments
Post a Comment