गोड्डा :झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक के द्वारा सहकारिता सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्ट:रितेश कुमार
झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक के द्वारा सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्घाटन झारखंड राज्य सहकारी बैंक की चेयरमैन विभा सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव,पूर्व संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग झारखंड सरकार जयदेव सिंह एवं बैंक की डायरेक्टर अर्चना झा ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया।सम्मेलन में काफी संख्या में जिले के लैंप्स एवं पैक्स के प्रतिनिधि शामिल थे।कार्यक्रम के शुरुआत में झारखंड राज्य सहकारी बैंक गोड्डा शाखा प्रबंधक रंजन कुमार एवं राजमहल शाखा प्रबंधक सुप्रकाश रंजन ने गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में बैंक के शेयरहोल्डर 103 लैंप्स एवं पैक्स के बीच शेयर सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि विभा सिंह ने कहा कि बैंक लगातार लाभ अर्जित कर रही है। लैंप्स एवं पैक्स को मजबूत करने हेतु बैंक हरसंभव मदद करने को तैयार है।किसानों को बैंक जीरो परसेंट ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है।पैक्स लैंप्स को भी जल्द ही जीरो परसेंट ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता का अर्थ होता है मिलजुल कर काम करना।इसमें संगठन सामूहिक रूप से कार्य करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करते है।लैंप्स एवं पैक्स को जिला प्रशासन भी मदद को तैयार है।पूर्व संयुक्त निबंधक जयदेव सिंह ने सहकारिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज देश में अमूल डेयरी,मेघा डेयरी ,इफको जैसे संगठन सहकारी समिति का सबसे बड़ा उदाहरण है।देश का विकाश सहकारिता से ही संभव है।केसीसी ऋण वितरण - झारखंड राज्य सहकारी बैंक गोड्डा शाखा के द्वारा सम्मेलन में केसीसी ऋण वितरण भी किया गया।शाखा प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि बैंक के निदेशक बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण पैक्स एवं लैंप्स के माध्यम से ही किया जायेगा।इसी के तहत गोड्डा जिले में सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के धमनी लैंप्स को 5 लाख 70 हजार ,मारखन पैक्स को 5 लाख ,कैरासोल को 4 लाख 70 हजार,अन्य सहकारी समिति को 2 लाख का केसीसी ऋण प्रदान किया गया।इस अवसर पर गोड्डा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति निपानियां को भी सम्मानित किया गया।समिति के पास कुल 1777 महिला सदस्य हैं जो सब्जी उत्पादन, दाल उत्पादन,मसाला उत्पादन सहित अन्य कार्य करते हैं।इनका उत्पाद गोड्डा से बाहर कई जगह पर जाता है।
इनका सहकारी बैंक में 1 वर्ष में 1.4 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है।पथरगामा पैक्स जो गोड्डा जिले का नोडल पैक्स है को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।ग्रामीण क्षेत्र में घर - घर जाकर ग्राहकों को माइक्रो एटीम के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक सेवी रेखा देवी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सच्चिदानंद साह, सुनील मरांडी,पंकज सिंह,अनंतलाल भगत,मुन्ना झा,अशोक सिंह,विकाश मंडल, स्वपन कुमार,जयराम यादव,मुंशी मरांडी,सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment