कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नीट-यूजी -2025 की परीक्षा संपन्न

गोड्डा : दिनांक 04.05.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट-यूजी -2025 परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले के पीएम  जवाहर नवोदय विद्यालय ,महगामा ,सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बॉयज ,गोड्डा एवं पीएम केंद्रीय विद्यालय,गोड्डा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तीनों परीक्षा केन्द्रों पर कुल 891 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 854 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नई दिल्ली की टीम की उपस्थिति में परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की व्यवस्था की गयी थी।
 कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर उपायुक्त के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्राधीक्षक,पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्ती दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दल,मेडिकल टीम, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन कर नोडल ऑफिसर तथा सहायक नोडल पदाधिकारी के माध्यम से पूरे परीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा अनुश्रवण किया गया एवं पूरी पारदर्शिता के साथ नीट यूजी- 2025 की परीक्षा संपन्न कराई गई।

Comments

Popular posts from this blog

भतीजा ने अपने चाचा का किया लीला समाप्त! पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया

झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) के सफल संचालन को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।