गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की


रिपोर्ट: रितेश कुमार
गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की।पहले मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया।कप्तान पीयूष कुमार ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।जवाब में एस आर के म्यूजिक की टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई।मोहित सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली।हर्षित झा ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष कुमार को वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजभूषण सहाय के द्वारा दिया गया।
दूसरे मैच में गोड्डा ब्लास्टर ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेट से पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुआ एस टी ब्रदर्स के टीम सिर्फ 100 रन पर ऑल आउट हो गई।अजय मांझी ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली।फरहान,संतोष एवं नीतीश में 2- 2 विकेट प्राप्त किया।जवाब में गोड्डा ब्लास्टर ने सिर्फ 10 ओवर 5 गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।संतोष विराट ने 45 रन एवं रंजीत ने 35 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष विराट सिंह को मात्री सेवा सदन के मालिक जफर अंसारी के द्वारा दिया गया।
कल दिनांक 28/12/2024 को पहला सेमीफाइनल सुबह 8.45 बजे गोड्डा ब्लास्टर एवं गोड्डा टाइगर के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 12.45 pm में गोड्डा रॉयल्स बनाम नंदन वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा।फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 11.30 से खेला जाएगा।
फाइनल मैच के अवसर पर 2 अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर का गोड्डा की धरती पर आगमन हो रहा है।सौरभ तिवारी के साथ मोनू सिंह भी गोड्डा पहुंच रहे हैं।मोनू सिंह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज रह चुके हैं।
अंपायर की भूमिका में इफ्तेखार शेख एवं ओ पी रॉय ,स्कोरर की भूमिका में ज्ञानरंजन तथा कॉमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद किरमान अंसारी एवं सुरेंद्र कुमार थे।इस अवसर पर 
क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव कुमार,सनोज कुमार,मुकेश मंडल,शिव कुमार यादव,सुप्रकाश रंजन,अजीत कुमार,दीपक यादव,वीरेंद्र मंडल,देवाशीष बजाज,सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार