झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) के सफल संचालन को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा: उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो के द्वारा जानकारी दी गई की झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) दिनांक-21.09.2024 एवं 22.09.2024 की तिथि निर्धारित है। परीक्षा आयोजन दिनांक- 21.09.2024 एवं 22.09.2024 को तीन पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 08:30 बजे से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक गोड्डा अनुमण्डल अंतर्गत संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, पोडैयाहाट / हॉली फैमिली गर्ल्स हाई स्कूल पौड़ैयाहाट / मध्य विद्यालय, पोडैयाहाट (बालक) / +2 उचा विद्यालय, पोडैयाहाट / महिला महाविद्यालय, गोड्डा /पी०एम० श्री केन्द्रीय विद्यालय, गोड्डा, फसिया डंगाल गोड्डा/+2 उच्च विद्यालयम, गोड्डा, (पुराना बिल्डिंग)/ ई०सी०एल० सेफाली प्रा०, आई०टी०आई० सिकटिया, गोड्डा / गोळा कॉलेज, गोड्डा/तिलका मांझी एग्रीकल्वर कॉलेज, पुनसिया, गोड्डा/खिस्त राजा स्कूल गोड्डा/सी०एम० स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गोडा/भारत मारती पब्लिक स्कूल, गोड्डा / बेथेल मिशन स्कूल, गोड्डा/माउण्ट ए०सी०सी० स्कूल पोडैयाहाट / सुरज मंडल इंटर कॉलेज, पोडैयाहाट के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 6192 अभ्यर्थी भाग लेंगे , परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा केंद्र पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोबाईल/स्मार्टफोन/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही रहेगी।परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा के सभी नियमों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करवाने के लिए उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारी,सेंटर सुपरिटेंडेंट, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है।

इस दौरान भूमि सुधार उपसहार्ता ,गोड्डा के द्वारा मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि 21 और 22 सितंबर 2024 को जिले के विभिन्न केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित किए जाएंगे।
 निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा कराना बड़ी जिम्मेदारी है।पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

सेंटर के आसपास कहीं कदाचार न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की पहली पाली पूर्वाह्न 8:30 से 10:30 तक, द्वितीय पाली पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 1:30 बजे तक और तीसरी पाली अपराह्न 3:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है,ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन की जा सके।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी ,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह नोडत पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित मीडिया कर्मीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार