आठ योजनाओं का कार्य करने के लिए मंत्री को अनुसंसा पत्र दिए
गोड्डा : बुधवार दिनांक 24 जुलाई 2024 को जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के साथ साथ गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के कार्यकर्ता भी अपने अपने क्षेत्राधिकार में जनहित के लिए ,जरूरी योजनाओं का सरकार के द्वारा विकाश कार्य को अंजाम दिलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।उदाहरण के रूप में गोड्डा नगर झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार देवा अपने टीम के साथ गोड्डा नगर परिषद के अंदर भ्रमण कर जरूरी योजनाओं का ,नगरवासी से प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्य करवाने के लिए तत्परता दिखा रहे है। पिछले दिनों 16 जुलाई 2024 को केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल के उपस्थिति में नगर विकास मंत्री हफीजुल अंसारी के रांची कचहरी चौक स्थित आवास में मिल कर ,गोड्डा नगर परिषद के सड़क, नाला ,कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मिली हाय मास्क लाइट लगाने के आठ योजनाओं का कार्य करने के लिए प्राप्त आवेदन को मंत्री तक अनुसंसा पत्र लगाकर पहुंचाते हुए अविलंब कार्य करवाने का प्रार्थना किया।
आवेदन प्राप्ति तुरंत बाद ही मंत्री हफीजूल अंसारी ने अपने हस्ताक्षर युक्त निर्देश ,गोड्डा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद गोड्डा को देते हुवे कहा कि नगर वासी के द्वारा दिए आवेदन पत्र ने निहित सभी कार्यों का प्राक्लन तैयार कर अविलंब नगर विकास मंत्रालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्रशासनिक स्वीकृति के साथ साथ सरकार के द्वारा आवंटन उपलब्ध कराया जा सके।
वाही मंत्री के द्वारा निर्देशित पत्र को 23 जुलाई संध्या 3.5 बजे कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गोड्डा कृष्ण गोपाल को गोड्डा नगर झामुमो कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार देवा,नगर कोषाध्यक्ष सुमन कुमार,संगठन सचिव राजकुमार दास एवं मो. फिरदौस आलम ने समर्पित किया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए अविलंब कार्य कराने का वादा किया।
Comments
Post a Comment