मोहर्रम पर्व को लेकर मोतिया ओ पी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा :मोतिया ओ पी थाना परिसर में रविवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग मधुसूदन मोदक, मोतिया थाना प्रभारी महावीर पंडित सहित कई समाजसेवी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। 
इस बैठक का उद्देश्य मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्डपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया गया।
इस बैठक में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक एवं थाना प्रभारी महावीर पंडित के द्वारा मोहर्रम आयोजक कर्ताओं से मोहर्रम जुलूस को निर्धारित रुट एवं निर्धारित समय से ही निकालने व समापन करने का निर्देश दिया गया। लाइसेंसधारियों को अपनी लाइसेंस नवीकरण तथा लाइसेंस में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, जुलूस में मशाल लेकर नही चलने, मर्करी का खेल नही दिखाने, नशा करने वालो को जुलूस में शामिल नही होने देने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले स्लोगनों एवं संगीत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट नही करने, सामाजिक तथा धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने सहित अन्य दिशा निर्देश दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार