नए कानून को लेकर गोड्डा पुलिस ने आम जनता को किया जागरूक

रिपोर्ट: रितेश कुमार 
 गोड्डा: पहली जुलाई को लागू किये गए नवीन कानूनों को लेकर अनुमंण्डल पुलिस पदाधिकारी जे पी एन चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साह ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एक बैठक आयोजित करके आम लोगो को तीनों नए कानूनों के बारे में जागरूक किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुमंण्डल पुलिस पदाधिकारी जे पी एन चौशरी ने नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023 , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को लागू होने के सम्बंध में विस्तार पुर्वक बताये। उन्होंने कहा कि पूर्व की भारतीय दंड संहित 1860 में कुल 511 धारायें थी जो अब भारतीय न्याय संहिता 2023 में 358 धारायें हो गई है, भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में कुल 484 धारायें थी जो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में 531 धारायें तथा पुराने भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 167 धाराओं थी जो अब नये भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में 170 धाराएं हो गई हैं। मुख्य धाराये जैसे 379 आईपीसी अब 303 बीएनएस, 302 आईपीसी अब 103 बीएनएस , 363 आईपीसी अब 139 बीएनएस , 376 आईपीसी अब 64 बीएनएस , 354 आईपीसी अब 74 बीएनएस , 304 बी आईपीसी अब 80 हो गई है।
 इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने कहा कि पुराने कानून में दंड को महता दिया गया था इसलिए कानून का नाम भारतीय दंड संहिता एवं दंड प्रक्रिया संहिता रखी गई थी परंतु अब सरकार आम नागरिकों के हितों की बात करती है इसलिए कानून का नाम भारतीय न्याय सहिंता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता रखी गई है। पुराने व नए कानून में दंड ओर न्याय का अंतर है। इस बैठक में थानाक्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार