बकरीद पर्व को लेकर पथरगामा थाना में शांति समिति की बैठक आहूत
गोड्डा/पथरगामा :- शनिवार को पथरगामा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अभिनव आनंद कुमार और प्रखंड अंचलाधिकारी ने की। बकरीद पर्व आगामी 17 जून को मनाये जाने की संभावना है। थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय एवं प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक आहूत की गई। जिसमें पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाने की सलाह दिया गया। जिसका सभी उपस्थित गण्यमानो द्वारा पूर्ण रूप से अनुपालन करने की सहमति दी गई। ताकि उक्त पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।मौके पर मुख्य रूप से पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी , पथरगामा अंचलाधिकारी व पथरगामा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment