पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक को मिला पोडैयाहाट अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

रिपोर्ट- रितेश कुमार

 प्रभार लेते ही चलाया वाहन चैंकिंग अभियान, कहा- आप अपने परिवार के लिए अनमोल है। आप सुरक्षितः, आपका परिवार सुरक्षित। हेलमेट पहनकर चले।

गोड्डा: पुलिस अधीक्षक नाथुसिंह मीना ने सदर इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक को पोडैयाहाट सर्किल इंस्पेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया है। यह प्रभार मोदक को पोडैयाहाट सर्किल इंस्पेक्टर के अवकाश में जाने के कारण दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ औपचारिक बैठक किये साथ ही मोदक ने पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रमेश कुमार के साथ मिलकर पोडैयाहाट थाना चौक में वाहन चैंकिंग अभियान चलाये। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट दो पहिये वाहन चालको की वाहन जब्त ही नही किये बल्कि बिना हेलमेट के दो पहिये चालक, तीन सवारी, तेज़ गति से चलने वाले दो पहिये चालको को सड़क दुर्घटना से बचने का उपाय भी बताए। चैंकिंग के दौरान दर्जनों दो पहिए वाहनों का चालान भी कटा गया।
पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप वाहन धीरे चलाये, ओवर लोड न चले, वाहन को तेजी ओर लापरवाही से न चलाये तथा चार पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहने एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग जरूर करे। उन्होंने निर्देश दिए कि आप अपने ट्रेक्टर में नंबर लिखाकर ट्रेक्टर चलाये। बिना नंबर के ट्रेक्टर को जब्त किया जाएगा। वही मोदक ने कहा कि- आप अपने परिवार के लिए अनमोल है। आप सुरक्षित, आपका परिवार सुरक्षित। दुर्घटना से बचिए ओर परिवार के साथ खुशहाल रहिये।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया