गोड्डा जिला में समाज कल्याण संगठन के द्वारा बिजली आंदोलन का दूसरा चरण सम्पनं हुआ

गोड्डा: मंगलवार को समाज़सेवी आर्यन चन्द्वंशी ने बताया की ज़िले मे अबतक बिजली मे कोई शुधार नहीं हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री कुम्भकरां की निन्द सोये हुए हैं। ज़िले की जनता अब तक बिजली की मार झेलने को विवस हैं । विधुत श्यंत्र नही बदले जाने के कारन बार बार फौलट होने से बिजली गुल हो जाती हैं ।झारखण्ड सरकार को ये सब बिलकुल भी नही दिख रहा हैं ।आम जन्ता को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही हैं। ज़िले मे आदानी के रहने के बावजुद आम जनता को क्सट झेलना पड रहा हैं , हमारे ही शहर मे आदानी होने के बावजुद जिला को बिजली नही मिल पा रही हैं , ये बहुत ही शर्म की बात है आदानी के सिएसआर फंड से ज़िले विधुत श्यंत्र जल्द से जल्द लगाने चाहिए । जिला मे 24 घंटे बिजली बहाल होनी चाहिए और 20 किलोमिटर फ्री बिजली आदानी को देना होगा। आदानी को अपने ओ एम यू मे शुधार करना होगा । 
वही समाज़ सेवी मदन महतो ने बताया की ज़िले मे आदानी से बिजली लेने के लिए जान भी देनी पड़े हम देने के लिए तैयार हैं लेकिन बिजली लेकर रहेंगे । हम पिछे नही हटेंगे 24 घंटे बिजली लेकर रहेंगे । इस दौरान टीपलाल साह ने बताया की यहाँ की जल जंगल ज़मीं का फायदा बांगलादेश को पहुचेगा ये कभी बार्दास्त नही करेंगे ।यहाँ के लोग गर्मी से परेसान है और हम युवा हाथ पे हाथ धरे नही बैठेंगे । हम जिला को 24 घंटे बिजली दिला के रहेंगे चाहे उसके लिए जो भी करना पडे करेंगे । इस मौके पर उपस्थित मनीष कुमार , सोनू कुमार ,प्रभात कुमार ,निलेश कुमार ,पीयुश कुमार ,पंकज कुमार, राज आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया