कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण में अनियमितता

* पुराना दीवार तोड़कर नए दीवार निर्माण में किया जा रहा पुराने ईंट का ही प्रयोग कर रहे ठेकेदार  

* 10 दिन से योजनास्थल पर जांच के लिए नही पहुंचे जेई करण कुमार   

 
गोड्डा : सदर प्रखंड के सरौनी पंचायत में कल्याण विभाग की ओर से करीब 23 लाख की लागत से कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई जा रही है। इसके लिए पहले घेरबंदी की चाहरदीवारी को ढहा दिया गया। जिसमें लगे ईट का प्रयोग भी नए दीवार निर्माण में किया जा रहा है। चारदीवारी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

 चाहरदीवारी निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। चाहरदीवारी के दीवार पलस्तर का काम चल रहा है। जो दो तीन दिन में पूरो हो जाएगा। इस बाबत विभाग के जेई करण कुमार ने बताया कि लाेकसभा चुनाव में ड्यूटी रहने के कारण 10 दिन से वे स्थल का निरीक्षण करने नही जा सके है। यदि इस दौरान ठेकेदार की ओर से अनियमितता बरती गई है तो मामले की जांच की जाएगी। कार्य में अनिमिताता मिलने पर ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय कर्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया