अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा ने चतरा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित किया

गोड्डा : शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खेले जा रहे अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गोड्डा ने चतरा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर दिया। गोड्डा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में चतरा को सिर्फ 69 रन पर ऑल आउट कर दिया। गोड्डा ने सिर्फ 8 ओवर 3 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। गोड्डा की ओर से पिछले मैच में 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज कुमार हर्षित ने 36 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया।
 चतरा स्कोर- 69/10(23.5), अर्श जायसवाल 17 रन, कुमार हर्षित 4 व राजा अंसारी 3 विकेट
गोड्डा स्कोर- 70/3(8.3), चिराग मिश्रा 39 रन
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुमार हर्षित को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा के द्वारा ट्रॉफी व पांच हजार की नकद राशि की गई प्रदान

कल का मैच - गिरिडीह बनाम चतरा

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया