मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट: गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: विगत कुछ दिन पूर्व ग्राम सिमरडा के आगे फोर लाईन के पास अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक मोटरसाईकिल, मोबाईल तथा रूपये की लूट-पाट की गई थी तथा गोड्डा हटिया चौंक के समीप आदित विज़न के पास एक पैदल जा रही लड़की से एक मोबाईल की छीनतई झपट्टा मारकर घटना कारित किया गया था। इस सन्दर्भ में गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या - 05/24 दिनांक 03.01.24 एवं गोड्डा नगर थाना कांड संख्या - 47 / 24, दिनांक 16.02.24 दर्ज की गई थी। कांड का उद्वभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। कांड का उद्वभेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया,
जिसमें वे अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि इनका अपराधिक गिरोह है तथा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिये थे। इसके अतिरिक्त कई मोटरसाईकिल की चोरी कर भागलपुर ले जाकर 10-12 हजार रूपये में बिक्री किये जाने की बात भी इनके द्वारा बताया गया। इनके निशानदेही पर कांड में लूटा गया मोबाईल बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जोसेफ मंडल, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता सुभाष चन्द्र मंडल, पता मछिया सिमरडा
2. शुभम कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता जयप्रकाश सिंह, पता -लालपुर एवं
3. सोनु कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता चन्द्रशेखर राय, ग्राम लालपुर, सभी थाना गोड्डा मुफस्सिल, जिला गोड्डा ।
बरामदगी / जप्ती
1. लूटा हुआ मोबाईल - 01
2 कांड में प्रयुक्त मोबाईल- 01
छापामारी दल
1. जे0पी0एन0 चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा
2. परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा मुफस्सिल
3. पु०नि० दिनेश कुमार महली, पुलिस निरीक्षक - सह - थाना प्रभारी गोड्डा
4. पु0अ0नि0 रौशन कुमार, गोड्डा मुफसिल थाना
5. पु0अ0नि0 कृष्णा कुमार साहा, गोड्डा मुफस्सिल थाना
6. स०अ०नि० सुदिल टोप्पो, गोड्डा मुफस्सिल थाना
7. सशस्त्र बल के जवान एवं तकनिकी शाखा के कर्मी सामिल।
Comments
Post a Comment