एसपी ने अंतर्राज्यीय, थाने एवं बूथ का किया गया औचक निरीक्षण


रिर्पोट:रितेश कुमार
गोड्डा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतर्राज्यीय एवं अंतर्ज़िला चेकपोस्ट बनाया गया है। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है। इसीक्रम में आज नाथू सिंह मीना एसपी गोड्डा एवं जय प्रकाश नारायण चौधरी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा ने देवडाड थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान देवडांड के अगियामोड़ चेकपोस्ट के पंजी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, नगदी,मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है ।
परगोडीह, केरासौल, सिद्धवाक, सुसनी देवड़ाड एवं चोरबाद, बांझी, पोडैयाहाट इत्यादि बूथो का भौतिक सत्यापन किया ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देवडांड एवं पोडैयाहाट थाना के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया एवं चुनाव से संबंधित तैयारी का समीक्षा किया गया तथा सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गया जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। स्थाई वारंटी व फिरारियो की गिराफ़्तारी सुनिश्चित करेंगे तथा इस्तिहार व कुर्की का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले सभी लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही करेंगें। सभी बूथों का रूट चार्ट तैयार करें। सभी vulnerable बूथों में जाकर प्रभावित वोटर से मिलकर भयमुक्त होकर वोट डालने हेतु प्रेरित करें। अपने अपने क्षेत्र के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखें। कांडो में वांछित अपराधियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करे ।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार