गोड्डा पुलिस ने अवैध शराब और ब्राउन शुगर सहित चार व्यक्ति को किया गिरफतार

रिर्पोट: रितेश कुमार


गोड्डा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोड्डा पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर के काफी सख्त हो गई है। गोड्डा पुलिस के द्वारा नशाखोरी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुप्त सूचना के आलोक में ग्राम सरौतिया बगीचा में गठित छापेमारी दल के द्वारा विधिवत छापेमारी की गई तो अवैध ब्राउन शुगर एवं अन्य सामग्री के साथ रंगे हाथ चार अभियुक्त पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए। जिसमें विकास हजारी , राजन कुमार, दीपक कुमार त्यागी और अंशुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह ब्राउन शुगर का कारोबार और सेवन करते हैं तथा कालीचक बंगाल से खरीद कर गोड्डा में यह सप्लाई करते हैं। कांड में संलिप्त के विरुद्ध पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है। इन अभियुक्तों के पास से 63.45 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ है साथ में सिगरेट, माचिस, डिजिटल वेट मशीन भी बरामद की गई है। 

वही एक और बड़ी सफलता पुलिस के द्वारा प्राप्त हुई है जिसके मध्य नजर पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर एक गुप्त सूचना के आलोक में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस बल के द्वारा गोड्डा नगर थाना के अंतर्गत दुमका रामगढ़ रोड से आते हुए एक पिकअप गाड़ी को खदेड़कर पीछा करते हुए पथरा स्थित टियोडीह के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया तथा विधिवत जप्त किया गया है । कांड में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गए उनके विरुद्ध छापेमारी जारी है। जब्त सामग्री में पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया है वही बरामद सामग्री में इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ 27 कार्टून अंग्रेजी शराब से भरा बोतल और रॉयल स्टैग का 18 कार्टून अंग्रेजी शराब से भरा बोतल मिला है। इस छापेमारी में कुमार गौरव प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक , नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार महली गोड्डा , पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी नगर थाना गोड्डा, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार नगर थाना गोड्डा एवं सशस्त्र बल के जवान गस्ती में शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे की लूटपाट का हुआ उद्वभेदन! तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार