पेट्रोल डालकर अंकिता को जलाया था जिंदा… सिरफिरा शाहरूख दोषी करार, 28 मार्च को कोर्ट सुनाएगा फैसला

झारखंड के दुमका में एक तरफा प्रेम में लड़की को जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख और उसके साथी नईम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में 28 मार्च को कोर्ट दोनों आरोपियों को सजा सुनाएगा. शादी से इनकार करने की बात पर अंकिता के सोते समय उस पर शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था।
अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालने का आरोपी शाहरुख।

सनसनीखेज पेट्रोल कांड में हुई अंकिता सिंह की हत्या के मामले में डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 1 रमेश चंद्रा ने आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया. कोर्ट ने आईपीसी के 302/ 34 और पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को दोषी पाया. दोनों आरोपियों को 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.

दुमका में यह सनसनीखेज घटना 23 अगस्त 2022 को घटित हुई थी. सरफिरे आशिक शाहरुख हुसैन ने सो रही नाबालिक अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस कांड में नईम ने भी शाहरुख की मदद की थी. अंकिता को 90 फीसदी जली हुई हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया