आगामी लोकसभा चुनावको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया
रिर्पोट: रितेश कुमार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.02.2024 को डीआरडीए स्थित सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा धीरज ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव के पूर्व, चुनाव के एक दिन पहले और चुनाव के दिन के कार्यों की जानकारी दी गई प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर में जाकर गहन जांच पड़ताल करेंगे। विशेष रूप से वलनेरेबुल मैपिंग का कार्य करेंगे। साथ ही अपने गहन जांच का रिपोर्ट प्रपत्र में भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने पोलिंग स्टेशन में रैंप, सड़क की स्थिति, बिजली, पानी की व्यवस्था, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, भवन की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए प्रपत्र में भरकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा सहित संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment