अवैध नकली शराब एवं शराब निर्माण करने वाली सामग्री के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा : सुंदर पहाड़ी पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम घटियारी मंडल टोला के मिथुन कुमार मंडल के घर में अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं बिक्री बडे पैमाने पर किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। तदोपरांत छापामारी दल द्वारा ग्राम घटियारी मंडल टोला में स्थित मिथुन कुमार मंडल नामक व्यक्ति के घर पर विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में मिथुन कुमार मंडल के घर से भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब तथा शराब बनाने की सामग्रियों को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। वहीं मौके से इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्त मिथुन कुमार मंडल एवं रौशन कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से ये अवैध रुप से नकली शराब का निर्माण कर विक्री कर रहे है। इस संदर्भ में सुन्दरपहाड़ी थाना कांड संख्या 07/2024 दिनांक 19.02.2024 धारा 272/273 भादवि एवं 47ए उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिथुन कुमार मंडल, उम्र 29 वर्ष, पिता चामु मंडल, सा० घटियारी, मंडल टोला, थाना सुन्दरपहाड़ी, जिला गोड्डा एवं रौशन कुमार भगत, उम्र 23 वर्ष, पिता धर्मदेव भगत, सा० बरगंछा, हरियारी, थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा के रूप में हुई। वहीं छापेमारी में एक मारुती भेन निबंधन संख्या जे एच 15एल 0469, अवैध नकली अंग्रेजी शराब 60 बोतल, नकली शराब बनाने एवं सील करने की सामग्री, करीब 30 लीटर स्प्रीट एवं मोलड केमिकल, काफी मात्रा में राईपर स्टीकर वैगरह, करीब 376 पीस खाली बोतल बरामद कर जप्त किया गया। वहीं छापामारी दल में प्रभारी थाना प्रभारी सुंदरपहाड़ी पुलिस अवर निरीक्षक बतुएल लकड़ा, पुलिस अवर निरीक्षक थेओदोर खाखा एवं सुंदरपहाडी थाना के पुलिस बल शामिल थे।
Comments
Post a Comment