गोड्डा: घर में सार्ट शर्किट के कारण आगजनी की घटना, आपदा राहत कोष के तरफ से वस्त्र, अनाज और कंबल दिया गया।

रिर्पोट: रितेश कुमार

गोड्डा: दिनांक-06.02.2024 को गोड्डा जिले के पोडैयाहाट प्रखंड अन्तर्गत पंचायत-बक्सरा के ग्राम-बसंतपुर (मांझी टोला) में क्रमशः 1. मदन मांझी 2. मंटु मांझी 3. मनोज मांझी के घर में सार्ट शर्किट के कारण आगजनी की घटना हुई, घर में आग लग जाने के समय तीनों परिवार खेत-खलिहान पर कार्य कर रहे थे तथा घर पर पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं थे । आगजनी के उपरान्त आस-पास के ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, जिसमें उक्त तीनों परिवारों के घर के साथ-साथ घर में रखे वस्त्र, सामग्री, ईत्यादि की क्षति हुई । आम ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर फुलेश्वर मुर्मू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पोडैयाहाट के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्निपीड़ितों का जायजा लिया गया । तत्काल पंचायत स्तर पर उपलब्ध आपदा राहत कोष से सभी अग्निपीड़ित कुल-03 परिवारों को प्रति परिवार 10 कि०ग्रा० अनाज उपलब्ध कराया गया तथा मौजूदा ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सामाजिक सुरक्षा विभाग से प्राप्त कम्बलों में से तीनों अग्निपीड़ित परिवारों को प्रति परिवार को तीन-तीन कम्बल का वितरण किया गया। साथ ही अग्निपीड़ित परिवारों का वस्त्र, इत्यादि जल जाने के कारण तीनों अग्निपीड़ित परिवारों में 08 महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी, पोडैयाहाट के द्वारा साड़ी प्रदान किया गया। पूर्व मुखिया सह-वर्त्तमान मुखिया पुत्र श्री हेमंत मंडल के द्वारा सभी अग्निपीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया