नगर थाना पुलिस ने अवैध अड्डेबाज़ी के विरुद्ध छापेमारी की एवं होटल संचालकों को दिए सख्त हिदायत।
गोड्डा : नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में गुरूवार की देर शाम गोड्डा रामगढ़ रोड में स्थित बायोडायव्हर्सिटी पार्क के आसपास के होटलों में नशेड़ियों व अड्डेबाजी के विरुद्ध छापेमारी की। जहां पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी नशेड़ी व अड्डेवाज़ मौके से बाइक लेकर फरार हो गए। वही नशेड़ियों के अड्डे से पुलिस ने कुछ लोगो को पकड़ा, जिन्हें मौके पर ही सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि दोबारा अड्डेबाजी करते पकड़े जाने पर विधिवत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को गोड्डा रामगढ़ रोड के बायोडायव्हर्सिटी पार्क के आसपास के क्षेत्र में लगातार अड्डाबाजी की शिकायत मिल रही थी। यह भी सूचना थी कि यहां पर युवा नशा करते हैं। इसी शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने अवैध अड्डेबाज़ी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए होटलों में छापेमारी की एवं होटल संचालकों को सख्त हिदायत दिया। वही थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि अवैध रूप से अड्डाबाजी व नशेडियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही लोगों से भी कहा जा रहा है। जहां कहीं भी अड्डेबाज़ी व नशेडियों की जमावड़ा होती है। इसकी सूचना पुलिस को दें, कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी मोदक ने अभिभावक को भी अपने बच्चे की गतिविधि पर नजर रखने का आग्रह किया है, ताकि शहर के बच्चे गलत संगति में न फंसे और इससे बच्चे का कैरियर बर्बाद होने से बच सकते है।
Comments
Post a Comment