गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा के पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जिला के पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा: सरकारी सेवा में पदस्थापन व स्थानांतरण की प्रक्रिया चलती रहती है ऐसे में कुछ पदाधिकारी पदस्थापित होकर ऐसे भी आते है जो अपने व्यवहार कर्म और व्यक्तित्व से ईमानदार की छवि के साथ कर्तव्य परायण होते हैं और अपने पद की गरिमा का निर्वाह करते हुए शान से अपनी मस्तक उठाकर चलते हैं।ऐसे ही महागामा अनुमंडल के पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी है जो अपने सरलता, मधुरता और सम्मान के साथ मीठी मुस्कान से किसी को संबोधित कर सहज ही दिल जीत लेने वाले पदाधिकारी आते है जो अपने पद और कार्य के साथ अपने व्यवहार को सरस बना कर अपने दायित्व को पूरा करना इनकी एक अद्भुत कला है। बताते चले कि गोड्डा के पूर्व एसपी वाईएस रमेश और अभी वर्तमान में एसपी नाथू सिंह मीना के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए कई कांडों का अति शीघ्र निष्पादन भी किए।उनके दिल के समीप रहने वाले के चेहरे पर उदासी अवश्य छा जाती है।अंततः वो जहां भी स्थानांतरित होकर जा रहें है वो अपने कर्तव्य और व्यवहार से सभी का दिल जीतेंगे और ईश्वर उन्हें प्रगति के मार्ग पर निरंतर चलने की प्रेरणा भी देते रहेंगे।वहीं जिला के दर्जनों पुलिस अधिकारियों ने शनिवार की रात्रि में महागामा के पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी का फेयरवेल कार्यक्रम में पहुंच कर पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र आदि का सम्मानित करते हुए भावभीनी कुशल नेतृत्व का सेल्यूट देते हुए विदाई दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया