मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों एवं सोशल मीडिया के बिच प्रेस वार्ता

रिर्पोट: रितेश कुमार
दिनांक 06.02.2024 को  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,गोड्डा अविनाश कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों एवं सोशल मीडिया यथा:-  युटुब फेसबुक ,इंस्टाग्राम ) के संचालक के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई की short Film, Reel Making, Music Video एवं Poster Design" को लेकर जिले में प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।  इस प्रतियोगिताओं में विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का उद्देश्य है।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता को जागरुक करने हेतु शॉर्ट फिल्म, रील्स, पोस्टर कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में शॉर्ट फिल्म कॉम्पीटिशन में 50000 रुपये , रिल्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20000 रुपये तथा पोस्टर डिजाइनिंग में 15000 रुपये से पुरस्कृत किए जाएंगे।इस प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी jharkhandvoteraware- nesscontest.com में प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया