गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन, गोड्डा एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के द्वारा लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के ओपीडी जांच व सर्जरी की अत्याधुनिक व निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है।

रिर्पोट: रितेश कुमार 

गोड्डा: दिनांक 15.02.2024 तक चलाए जाएंगे। उक्त निःशुल्क चिकित्सा सुविधा कार्यक्रम के अंतर्गत  कान, गला संबंधी रोगों की ओपीडी जांच एवं सर्जरी, बहरेपन की जांच, निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण,  प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी, जले के निशान और कटे फटे होंठ (cleft lips) , शिशु के हड्डी रोगों की जांच एवं जन्मजात अस्थि विकारों की जांच, दाँत के विकारों की जांच,  सर्वाइकल , ग्रीवा एवं स्तन कैंसर की जांच , जागरूकता एवं परीक्षण  आदि निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं एवं परामर्श प्रदान की जाएगी।
गोड्डा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों  के सभी नागरिकों से अपील है कि लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए दिए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सर्जरी सुविधाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।
आज CHC पोस्ट ओपी में कान की सर्जरी के कुल 08 मरीजों को  भर्ती किया गया है,जिनको 2 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया