लोकसभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने को लेकर की गई बैठक



रिर्पोट: रितेश कुमार

गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं आयकर अधिकारी के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को चुनाव से पूर्व अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन एवं किसी क्षेत्र में राशि की मांग का 20 प्रतिशत या अधिक होने पर जिले में गठित व्यय कोषांग को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उपायुक्त ने बड़ी मात्रा में अवैध नगद, मादक पदार्थों, कीमती धातुओं इत्यादि को नियमानुसार जब्त करने की भी बात कही। इसके अलावे उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को कुछ खास बैंक खातों से छोटी-छोटी मात्रा में ऑनलाइन कई व्यक्तियों के खाते में राशि ट्रांसफर पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवा के अधीन मतदान के दिन कर्त्तव्यारूढ़ रहने के कारण ऐसी संभावना रहती है कि कुछ कर्मी एवं पदाधिकारी वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते है। ऐसे में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने मतदान के दिन आवश्यक सेवा में कर्तव्यारूढ़ रहने वाले पदाधिकारी/कर्मी, जो अपने मतदान केन्द्र में मतदान नहीं कर पायेंगे, की सूची उप निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा आईबी सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं उत्पाद अधीक्षक के साथ बैठक किया गया। उपायुक्त द्वारा जिले में किए जाने वाले जब्ती एवं अन्य से संबंधित सूचना भी उपायुक्त को ससमय उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया