विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिर्पोट : रितेश कुमार

गोड्डा: भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के आदेश के आलोक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 05.02.2024 को ग्राम पंचायत तिलाबाद में पूर्वाह्न  11:00 बजे एवं ग्राम पंचायत कर्माटांड़ में  अपराह्न 2:00 बजे से प्रारंभ किया गया।
 उक्त कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर विकासात्मक योजनाओं से संबंधित जागरूकता बढ़ाने हेतु भ्रमणशील वाहन के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
उक्त कार्यक्रम का ग्राम पंचायत के स्वागत समिति द्वारा सभी पदाधिकारी एवं उपस्थित ग्रामीणों का स्वागत किया गया एवं उत्सव समिति द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना– ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना, के.सी.सी, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल– जीवन मिशन योजना, जन–धन योजना, स्वामित्व योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर, एनीमिया मुक्त कार्यक्रम, एकलव्य विद्यालय हेतु नामांकन, छात्रवृत्ति योजना , वन अधिकार, वन – धन विकास केंद्र के बारे में विशेष रूप से बताया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख महोदया सुंदरपहाड़ी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी, डीडीएम नाबार्ड , विभिन्न विभाग से पदाधिकारीगण सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया