कुरमन में फिर किराना दुकान में हुआ चोरी, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस।
रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कुरमन मे एक बार फिर किराना दुकान में चोरी के घटना प्रकाश में आया है, बता दें कि बीती रात कुरमन के टावर चौक स्थित राजेश मंडल के किराना दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर एवं चिटकनी को काटकर नगद राशि समेत सामान की चोरी कर ली गई।
जब सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान के मालिक पहुंचे तो वहां ताला टूटा हुआ पाया गया। जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नगदी राशि समेत किरना के 70% सामान को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।
बता दें कि दुकान के बगल में ही दुकान मालिक राजेश मंडल का घर है जहां वे सब पूरे परिवार के साथ रहते हैं । वही नगर थाना को सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जॉच मे जुट गई है ।
Comments
Post a Comment