कुरमन में फिर किराना दुकान में हुआ चोरी, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस।

रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कुरमन मे एक बार फिर किराना दुकान में चोरी के घटना प्रकाश में आया है, बता दें कि बीती रात कुरमन के टावर चौक स्थित राजेश मंडल के किराना दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर एवं चिटकनी को काटकर नगद राशि समेत सामान की चोरी कर ली गई।
 जब सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान के मालिक पहुंचे तो वहां ताला टूटा हुआ पाया गया। जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नगदी राशि समेत किरना के 70% सामान को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।
 बता दें कि दुकान के बगल में ही दुकान मालिक राजेश मंडल का घर है जहां वे सब पूरे परिवार के साथ रहते हैं । वही नगर थाना को सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जॉच मे जुट गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया