झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया गया
रिपोर्ट: रितेश कुमार
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार के द्वारा की गई। टीम का कप्तान ऋषिकांत एवं उपकप्तान सिद्धार्थ कुमार को तथा टीम मैनेजर प्रभु कुमार को बनाया गया है। सचिव रंजन कुमार ने बताया की जिला क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर कैंप एवं प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया । जिसके बाद अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। टीम का पहला मुकाबला रामगढ़ से 12 फरवरी को खेला जायेगा जबकि दूसरा मुकाबला 13 फरवरी को हजारीबाग से तथा तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को गढ़वा से खेला जायेगा। गोड्डा की टीम मैच खेलने आज रात्रि में हजारीबाग के लिए रवाना होगी।जिला क्रिकेट संघ को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment