गोड्डा। दिनांक 31 अगस्त 2025 को सायं लगभग 5:30 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोतिया ओपी पुलिस ने ग्राम खटनई स्थित मोठ मारूफ घर के पास सागवान पेड़ व झाड़ियों के बीच चल रहे अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार का भंडाफोड़ किया। छापामारी में तीन व्यक्तियों — 1. चैतन्य कुमार झा उर्फ ओमकार झा (23 वर्ष), पिता-त्रिभुवन नारायण झा, सा०-मोतिया 2. मो० मारूफ, पिता-मोहिब, सा०-खटनई 3. नुरुल होदा (55 वर्ष), पिता-स्व० शमसुद जोहा, सा०-खटनई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 2.42 ग्राम ब्राउन शुगर (तीन पुड़िया), एक डिजिटल तराजू, सिगरेट का पैकेट और माचिस की डिब्बी जब्त की। इस संबंध में गोड्डा (मु०) थाना कांड संख्या-146/25, धारा-22/25/27(ए)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी पु०अ०नि० महाबीर पंडित ने किया, जिनके साथ उपेन्द्रनाथ सिंह, पवन इन्दवार, शंकर प्रसाद यादव, सुनील कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गोड्डा:बसंतपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय हीरा मंडल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हीरा मंडल सुबह करीब 5 बजे अपने टोटो वाहन को चार्ज कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया। लेकिन वहाँ पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हीरा मंडल रोजाना की तरह अपने टोटो की बैटरी चार्ज कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरा मंडल टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा: 13 फरवरी 2025 पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत भटोन्दा के ग्रामीणों ने गुरुवार को DBL कंपनी कैंप के गेट के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कारण हो रही परेशानियों के विरोध में धरना दिया। इस प्रर्दशन में स्थानीय विधायक प्रदीप यादव भी शामिल हुए और उन्होंने कंपनी से इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि NH के चौड़ीकरण के चलते लोगों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और अन्य कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, इस इलाके में कोई अंडर पास पूल Subway की सुविधा भी नहीं दी गई है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है। आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा, "हम लोग किसी भी काम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके। इस चौड़ीकरण के कारण ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना...
Comments
Post a Comment