वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष के ऊपर की आयु के लाभुकों को मिलेगा लाभ : विधायक प्रदीप यादव
रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा : मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर पेंशन से संबंधित सरकार द्वारा जारी घोसना के बाद पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि सभी झारखंड राज्य की महिलाओं एवं पुरुषों को 50 वर्ष की आयु के बाद ही सर्वजन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब अमली जामा पहनाने का समय आ गया है, अब पंचायत के लाखों लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा इस योजना को लेकर प्रदीप यादव ने बताया कि अब पंचायत में इसका फार्म जमा लेना प्रारंभ हो चुका है। आप किसी लाभुक को प्रखंड जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप अपने पंचायत में ही आवेदन जमा कर सकते हैं पहने उम्र सेवा 60 वर्षा था लेकिन अब हेमंत की सरकार रहते ही यह योजना पारित हुई। हेमंत सोरेन जेल में है जिसको लेकर विधायक प्रदीप यादव द्वारा चिंता जाहिर की गई, वही बताए गया कि पहले के लोग 60 से 70 के उम्र में हो अपने जीवन को देते थे जिसके कारण इस योजना की लाभ नहीं के पते थे आज सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा के बाद लाभुकों में भी खुशियों की माहौल देखा गया।
Comments
Post a Comment