जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से गोड्डा में सभी केन्द्रों में हुई परीक्षा, मैट्रिक के 44 और इंटर के 15 परीक्षा केन्द्रों के 500 गज परिधि में धारा 144 लागु

रिर्पोट: रितेश कुमार 
जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से आज हुई मैट्रिक की परीक्षा।

 झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा की  शुरुआत वोकेशनल पेपर के साथ हुई। ज्ञात हो की  जिले में 16234 से मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के 11817 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हैं। मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।वहीं, इंटरमीडिएट के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची  द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2024 एवं इंटरमीडिएट (कला/विज्ञान/वाणिज्य) परीक्षा 2024, की परीक्षा में मैट्रिक की परीक्षा एमएके आजाद इंटर कॉलेज बसंतराय, मिडिल स्कूल बसंतराय, +2 बसंतराय, एसकेपी विद्या मंदिर ललमटिया, संत जोसफ स्कूल डकैता, +2 स्कूल ललमटिया, गांधी मिशन  स्कूल बोआरीजोर , डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल गोड्डा, महिला महाविद्यालय गोड्डा, एसआर  स्कूल गोड्डा, हाई स्कूल गुम्मा, ख्रिस्त राजा स्कूल गोड्डा, बाल विकास विद्यालय गोड्डा, वीर कुंवर सिंह कॉलज गोड्डा, मिडिल स्कूल गोड्डा बालक, मिडिल स्कूल गोढ़ी घाट, +2 स्कूल हनवारा, संत थॉमस गोविन्दपुर महगामा, इंटर कॉलेज महगामा, जेऐन +2 महागमा, मिडिल स्कूल महागमा, बी.डी. प्रोजेक्ट बालिका स्कूल महगामा, सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल मेहरमा, एसआरटी कॉलेज धमडी, हाई स्कूल मेहरमा बालिका, हाई स्कूल पिरोजपुर, +2बलबड्डा, +2 पथरगामा, संत जोसफ बरमसिया पथरगामा, मिडिल  स्कूल पथरगामा, गर्ल्स हाई स्कूल पथरगामा, मिडील स्कूल पोडैयाहाट बालक, सूरज मंडल इंटर कॉलेज पोडैयाहाट, होली फैमिली गर्ल्स हाई स्कूल पोडैयाहाट, संत फ्रांसिस हाई स्कूल पोडैयाहाट, परबत्ता मिशन चंदना, आईटीआई सुंदर पहाडी, हाई स्कूल सुंदर पहाड़ी बालक, इंटर कॉलेज भतखोरिया, हाईस्कूल ठाकुर गंगटी, हाईस्कूल भतखोरिया बालिका, एसएनडी गर्ल्स हाई स्कूल ठाकुरगंगटी है।
जैक बोर्ड इंटर के परीक्षा केंद्र संत जोसेफ हाई स्कूल डकैता, एसकेपी विद्या मंदिर ललमटिया, एनजी +2 स्कूल पथरगामा, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओइ गोड्डा, महिला महाविद्यालय गोड्डा, वीर कुंवर सिंह कॉलेज गोड्डा, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल गोड्डा, भारत भारती पब्लिक स्कूल गोड्डा, एसआर स्कूल गोड्डा, मिडिल स्कूल गोड्डा बालक, मिडिल स्कूल गोढ़ीघाट गोड्डा, संत थॉमस स्कूल गोविन्द पुर महागमा, इंटर कॉलेज महागमा, जेएन +2 हाई स्कूल महागमा, +2 हाई स्कूल हनवारा है।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया