गोड्डा से गोमतीनगर तक साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 24 फरवरी से
रिर्पोट: रितेश कुमार
गोड्डा : गोड्डा से गोमतीनगर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 03403 का उद्घाटन इस माह के 24 फरवरी दिन शनिवार को किया जाएगा। इसको लेकर मालदा डिविजन की ओर से चिट्ठी जारी की गयी है। वहीं आगामी 24 फरवरी को इस ट्रेन को उद्घाटन के तौर पर शुरू किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन की समय सारिणी सहित अन्य सूचनाएं रेलवे की ओर से प्रकाशित कर दी जाएगी। यह ट्रेन गोड्डा से दिन के 02 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन वाली है और इसमें 22 कोच होंगे। ट्रेन गोड्डा स्टेशन से खुलकर हंसडीहा, मंदार हिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलिफाबाद, बसती, मनकपुर, गोंडा, बडहवाल, बाराबंकी होते हुए दूसरे दिन 7 बजकर 30 मिनट पर गोमती नगर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के माध्यम से जिलेवासी अयोध्या तक का सफर कर सकते हैं। मालूम हो कि यह ट्रेन साप्ताहिक है जो सप्ताह में एक दिन गोड्डा रेलवे स्टेशन से खुलेगी।
वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बीते दिनों गोड्डा से दो नई ट्रेनों के चलने की घोषणा की थी। गोड्डा सांसद ने पहले ही फेसबुक पर गोड्डा- गोमतीनगर सहित गोड्डा- लोकमान्य टर्मिनल दो नयी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की थी जिसमें एक ट्रेन का उद्घाटन आगामी 24 फरवरी को किया जाएगा। जबकि दूसरी ट्रेन लोकमान्य टर्मिनल का उद्घाटन भी बहुत जल्द किये जाने की संभावना है। साथ ही गोड्डा से हंसडीहा होते हुए देवघर- जसीडीह तक भी नयी ट्रेन के परिचालन की घोषणा की जा चुकी है इसका परिचालन भी संभवतः अगले माह से किया जा सकेगा।
Comments
Post a Comment