गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय गणतंत्र मेला समारोह,11 फरवरी एवं 12 फरवरी 2024 को किया जाना है, आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दिए गए आवश्यक दिशा -निर्देश।

रिपोर्ट: रितेश कुमार 
गोड्डा: शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त  कार्यालय प्रकोष्ठ में गोड्डा उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में राजकीय गणतंत्र मेला समारोह, गोड्डा के गांधी मैदान में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम के दौरान गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना एवं उप विकास आयुक्त, गोड्डा स्मिता टोप्पो मौजूद रहे। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा जानकारी दी गई की आगामी 11 फरवरी एवं 12 फरवरी 2024 को गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। कार्यक्रम में देश ,राज्य एवं गोड्डा के स्थानीय कलाकारों के द्वारा गीत संगीत, नृत्य, हास्य, लोक कला पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा निर्देश दिए गए कि समारोह स्थल पर लगने वाले टेंट ,पंडाल, मंच,बेरिकेडिंग सुव्यवस्थित ढंग से कराया जाए , साथ ही साथ कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए।
राजकीय मेला 2024 के अवसर पर आम जनता के मनोरंजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 11 से 12 फरवरी 2024 तक किया जाएगा ।इन दो दिन अलग अलग कार्यक्रम विभिन्न कलाकारों के द्वारा गीत संगीत, नृत्य, हास्य, लोक कला पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 04 :00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाएगा।
जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से अपील है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार , आयोजन समिति के अधिकारीगण सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

भटोन्दा के ग्रामीणों ने NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने के विरोध में धरना दिया