Posts

पुलिस अधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
रिपोर्ट:-  रितेश कुमार गोड्डा: आगामी छठ महापर्व को लेकर पुलिस उपाधीक्षक जे.पी.एन. चौधरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक तथा मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के सौरौनी, सिंहवाहिनी, कान्हारा, हारनामोड़ सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी जे.पी.एन. चौधरी ने छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने छठ पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सूर्यास्त एवं सूर्योदय के अर्घ्य के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी और समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्वयंसेवकों (वॉलिंटियर्स) की भी व्यवस्था करें, ताकि व्रतियों को घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने निर्देश दिया कि श्रद्धालु गहरे पानी में न उतरें, इसके लिए आवश्यक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने छोटे बच्चों पर विशेष ...

महिलाओं की मिसाल: मंईया सम्मान योजना की राशि से बन गई 2 किलोमीटर सड़क

Image
झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के लंगडीतर पिछलिया टोला की महिलाओं ने सामूहिक प्रयास से एक मिसाल कायम की है। 'मंईया सम्मान योजना' के तहत खाते में प्राप्त राशि को महिलाओं ने चंदे के रूप में एकत्र कर सड़क निर्माण में लगा दिया। परिणामस्वरूप, ग्रामीणों के श्रमदान से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मिट्टी-मोरम की सड़क दो दिनों में तैयार कर दी गई। शनिवार को जिले के 3.50 लाख लाभुकों के खातों में मंईया सम्मान योजना के तहत दो महीने की राशि -प्रत्येक महिला को पाँच हजार रुपये जमा की गई थी। राशि प्राप्त होते ही पिछुलिया टोला की 25 महिलाओं ने आपसी सहमति से दो-दो हजार रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान शुरू किया और सोमवार तक सड़क बनकर पूरी तरह तैयार हो गई। ग्रामीणों के अनुसार टोला में लंबे समय से सड़क की हालत बेहद खराब थी, जिससे बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों का अस्पताल पहुंचना और रोजमर्रा की आवाजाही काफी कठिन हो गई थी। वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहे थे, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान थे। ऐसी स्थिति में जब मंईया सम्मान योजना की ...

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

Image
गोड्डा। दिनांक 31 अगस्त 2025 को सायं लगभग 5:30 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोतिया ओपी पुलिस ने ग्राम खटनई स्थित मोठ मारूफ घर के पास सागवान पेड़ व झाड़ियों के बीच चल रहे अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार का भंडाफोड़ किया। छापामारी में तीन व्यक्तियों — 1. चैतन्य कुमार झा उर्फ ओमकार झा (23 वर्ष), पिता-त्रिभुवन नारायण झा, सा०-मोतिया 2. मो० मारूफ, पिता-मोहिब, सा०-खटनई 3. नुरुल होदा (55 वर्ष), पिता-स्व० शमसुद जोहा, सा०-खटनई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 2.42 ग्राम ब्राउन शुगर (तीन पुड़िया), एक डिजिटल तराजू, सिगरेट का पैकेट और माचिस की डिब्बी जब्त की। इस संबंध में गोड्डा (मु०) थाना कांड संख्या-146/25, धारा-22/25/27(ए)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी पु०अ०नि० महाबीर पंडित ने किया, जिनके साथ उपेन्द्रनाथ सिंह, पवन इन्दवार, शंकर प्रसाद यादव, सुनील कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

गोड्डा की बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार करें, नहीं तो होगा जनांदोलनहै---सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, समाजसेवी

Image
गोड्डा: गुरुवार को समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधित्व की दृढ़ मंशा रखने वाले सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा ने गोड्डा विद्युत कार्यालय पहुंचकर जिले में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। लगातार हो रही बिना सूचना बिजली कटौती, फेज कॉल की समस्या, और मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित रहने जैसी लापरवाही को जनसरोकार के विरुद्ध बताते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं हुआ, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय मांगा है, जिसमें व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया गया।  इस दौरान बच्चू झा ने निम्नलिखित मांगें विभाग के समक्ष सख्ती से रखीं:  प्रमुख मांगें: 1. सभी ट्रांसफॉर्मरों में AB स्विच, बूस कनेक्टर और इंसुलेटर अविलंब लगाए जाएं, ताकि तकनीकी खामी की स्थिति में पूरे फीडर की बिजली बाधित न हो। 2. फेज कॉल और वायरिंग मरम्मत के लिए निर्धारित समय-सीमा तय हो, और उस पर पारदर्शिता के साथ कार्य हो। 3. किसी भी प्रकार के मरम्मत/मेंटेनेंस कार्य की पूर्व सू...

गोड्डा पुलिस को मोटरसाईकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद

Image
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देशानुसार अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20.07.2025 को गोड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की काली-लाल HF Deluxe बाइक पर एक युवक घाट बंका की ओर से आ रहा है। सूचना पर बम्बू प्लांट के पास वाहन जांच की गई। शाम करीब 4:40 बजे संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महेन्द्र मिर्धा, सा. अगिया मोड़, थाना देवदांड, जिला गोड्डा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बाइक चोरी गिरोह का सदस्य होना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी दशरथ पहाड़िया, सा. चरचरी, थाना सुन्दर पहाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया। बरामदगी: 1 काली-लाल HF Deluxe बिना नम्बर का, 1 काली स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक ग्लैमर बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक पल्सर (JH04AD-3517) मामला दर्ज: गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड सं. 122/2025, दिनांक 20.07.2025, धारा 317(5)/111(2)(b)/303(2) BNS-2023 के तहत। इस छापामारी टीम मे शामिल पुलिस निरीक्षक मधु सुदन मोदक,...