गोड्डा की बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार करें, नहीं तो होगा जनांदोलनहै---सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, समाजसेवी
गोड्डा: गुरुवार को समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधित्व की दृढ़ मंशा रखने वाले सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा ने गोड्डा विद्युत कार्यालय पहुंचकर जिले में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। लगातार हो रही बिना सूचना बिजली कटौती, फेज कॉल की समस्या, और मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित रहने जैसी लापरवाही को जनसरोकार के विरुद्ध बताते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं हुआ, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय मांगा है, जिसमें व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बच्चू झा ने निम्नलिखित मांगें विभाग के समक्ष सख्ती से रखीं: प्रमुख मांगें: 1. सभी ट्रांसफॉर्मरों में AB स्विच, बूस कनेक्टर और इंसुलेटर अविलंब लगाए जाएं, ताकि तकनीकी खामी की स्थिति में पूरे फीडर की बिजली बाधित न हो। 2. फेज कॉल और वायरिंग मरम्मत के लिए निर्धारित समय-सीमा तय हो, और उस पर पारदर्शिता के साथ कार्य हो। 3. किसी भी प्रकार के मरम्मत/मेंटेनेंस कार्य की पूर्व सू...