Posts

Showing posts from July, 2025

गोड्डा की बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार करें, नहीं तो होगा जनांदोलनहै---सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, समाजसेवी

Image
गोड्डा: गुरुवार को समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधित्व की दृढ़ मंशा रखने वाले सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा ने गोड्डा विद्युत कार्यालय पहुंचकर जिले में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। लगातार हो रही बिना सूचना बिजली कटौती, फेज कॉल की समस्या, और मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित रहने जैसी लापरवाही को जनसरोकार के विरुद्ध बताते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं हुआ, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय मांगा है, जिसमें व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया गया।  इस दौरान बच्चू झा ने निम्नलिखित मांगें विभाग के समक्ष सख्ती से रखीं:  प्रमुख मांगें: 1. सभी ट्रांसफॉर्मरों में AB स्विच, बूस कनेक्टर और इंसुलेटर अविलंब लगाए जाएं, ताकि तकनीकी खामी की स्थिति में पूरे फीडर की बिजली बाधित न हो। 2. फेज कॉल और वायरिंग मरम्मत के लिए निर्धारित समय-सीमा तय हो, और उस पर पारदर्शिता के साथ कार्य हो। 3. किसी भी प्रकार के मरम्मत/मेंटेनेंस कार्य की पूर्व सू...

गोड्डा पुलिस को मोटरसाईकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद

Image
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देशानुसार अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20.07.2025 को गोड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की काली-लाल HF Deluxe बाइक पर एक युवक घाट बंका की ओर से आ रहा है। सूचना पर बम्बू प्लांट के पास वाहन जांच की गई। शाम करीब 4:40 बजे संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महेन्द्र मिर्धा, सा. अगिया मोड़, थाना देवदांड, जिला गोड्डा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बाइक चोरी गिरोह का सदस्य होना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी दशरथ पहाड़िया, सा. चरचरी, थाना सुन्दर पहाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया। बरामदगी: 1 काली-लाल HF Deluxe बिना नम्बर का, 1 काली स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक ग्लैमर बिना नम्बर का, 1 ब्लू-ब्लैक पल्सर (JH04AD-3517) मामला दर्ज: गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड सं. 122/2025, दिनांक 20.07.2025, धारा 317(5)/111(2)(b)/303(2) BNS-2023 के तहत। इस छापामारी टीम मे शामिल पुलिस निरीक्षक मधु सुदन मोदक,...

टोटो चार्ज करने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत, गांव में शोक की लहर

Image
गोड्डा:बसंतपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय हीरा मंडल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हीरा मंडल सुबह करीब 5 बजे अपने टोटो वाहन को चार्ज कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया। लेकिन वहाँ पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हीरा मंडल रोजाना की तरह अपने टोटो की बैटरी चार्ज कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरा मंडल टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।