Posts

Showing posts from September, 2024

झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) के सफल संचालन को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो के द्वारा जानकारी दी गई की झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) दिनांक-21.09.2024 एवं 22.09.2024 की तिथि निर्धारित है। परीक्षा आयोजन दिनांक- 21.09.2024 एवं 22.09.2024 को तीन पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 08:30 बजे से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक गोड्डा अनुमण्डल अंतर्गत संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, पोडैयाहाट / हॉली फैमिली गर्ल्स हाई स्कूल पौड़ैयाहाट / मध्य विद्यालय, पोडैयाहाट (बालक) / +2 उचा विद्यालय, पोडैयाहाट / महिला महाविद्यालय, गोड्डा /पी०एम० श्री केन्द्रीय विद्यालय, गोड्डा, फसिया डंगाल गोड्डा/+2 उच्च विद्यालयम, गोड्डा, (पुराना बिल्डिंग)/ ई०सी०एल० सेफाली प्रा०, आई०टी०आई० सिकटिया, गोड्डा / गोळा कॉलेज, गोड्डा/तिलका मांझी एग्रीकल्वर कॉलेज, पुनसिया, गोड्डा/खिस्त राजा स्कूल गोड्डा/सी०एम० स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गोडा/भारत मारती पब्लिक स्कूल, गोड्डा / बेथेल मिशन स्कूल, गो...

भतीजा ने अपने चाचा का किया लीला समाप्त! पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार Godda:- सुन्दरपहाड़ी थाना को दिनांक-19.09.2024 को करीब 08.30 बजे रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि सुन्दरपहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम - बड़ा कल्हाजोर पहाड़िया टोला में एक व्यक्ति को किसी व्यक्ति के द्वारा कुदाल से मारकर हत्या कर दिया गया है। उक्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर मृत पड़े व्यक्ति के संबंध में ग्रामिणों से नाम-पता पूछताछ करने पर मृत व्यक्ति का नाम धर्मा पहाड़िया, पिता - स्व० कला पहाड़िया, ग्राम - बड़ा कल्हाजोर पहाड़िया टोला, थाना-सुन्दरपहाड़ी, जिला- गोड्डा बताया गया । ग्रामिणों ने आगे बताया गया कि सुरेन्द्र पहाड़िया एवं धर्मा पहाड़िया दोनों भाई हैं और दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो रहा था। इसी बीच में सुरेन्द्र पहाड़िया का पुत्र सुनिल पहाड़िया के द्वारा अपने चाचा (मृतक) को कुदाल से सर एवं छाती में मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे धर्मा पहाड़िया (मृतक) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त व्यक्ति के गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पास के गाँव से सुन...

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, दिए गए कई निर्देश

Image
गोड्डा: अनुमंडल पुलिस कार्यालय गोड्डा में SDPO जेपीएन चौधरी के द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लंबित कांडों की समीक्षा की गई ,एंटी क्राइम में  बाइक को चेकिंग करने का निर्देश दिया गया ,जो भी वारंटी फरार हैं उसको पकड़ने का दिशा निर्देश दिया गया, और नशा के विरुद्ध कार्यवाही करने को  कहा गया और बैठक में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी  थे |