झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) के सफल संचालन को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो के द्वारा जानकारी दी गई की झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) दिनांक-21.09.2024 एवं 22.09.2024 की तिथि निर्धारित है। परीक्षा आयोजन दिनांक- 21.09.2024 एवं 22.09.2024 को तीन पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 08:30 बजे से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक गोड्डा अनुमण्डल अंतर्गत संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, पोडैयाहाट / हॉली फैमिली गर्ल्स हाई स्कूल पौड़ैयाहाट / मध्य विद्यालय, पोडैयाहाट (बालक) / +2 उचा विद्यालय, पोडैयाहाट / महिला महाविद्यालय, गोड्डा /पी०एम० श्री केन्द्रीय विद्यालय, गोड्डा, फसिया डंगाल गोड्डा/+2 उच्च विद्यालयम, गोड्डा, (पुराना बिल्डिंग)/ ई०सी०एल० सेफाली प्रा०, आई०टी०आई० सिकटिया, गोड्डा / गोळा कॉलेज, गोड्डा/तिलका मांझी एग्रीकल्वर कॉलेज, पुनसिया, गोड्डा/खिस्त राजा स्कूल गोड्डा/सी०एम० स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गोडा/भारत मारती पब्लिक स्कूल, गोड्डा / बेथेल मिशन स्कूल, गो...