प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां
गोड्डा: झारखंड में बढ़ते तापमान को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा निजी विद्यालय ,सभी संस्थान एवं सरकारी विद्यालय कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूली बच्चों को पठन-पाठन में सरकार के अगले आदेश आने तक स्थगित किया गया था। पूरे झारखंड में गोड्डा जिला का तापमान सबसे ज्यादा है। लोग अपने कार्य को लेकर मार्केट में निकलने तक बंद कर चुके हैं। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल द्वारा सरकार के आदेश के अवहेलना करते दिख रहे हैं। 29 अप्रैल 2024 को शाम के तकरीबन 4:00 बजे झारखंड सरकार के द्वारा एक आदेश पारित किया गया था ,जिसमें सभी प्रकार के विद्यालय को सरकार के अगले आदेश आने तक बंद रखने को कहा गया था ।परंतु गोड्डा सदर प्रखंड के गायछांद पंचायत अंतर्गत गोकुल पब्लिक स्कूल सबैजोड़ा में आदेश के बाद भी पठन-पाठन जारी रखा। जानकारी के मुताबिक गोकुल पब्लिक स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है जिसमें अगल-बगल के सुदर्वती क्षेत्र से बच्चे साइकिल चलाकर विद्यालय पहुंचते हैं इस विद्यालय में करीबन सैकड़ो बच्चे नामांकित हैं। जिला उपायुक्त के द्वारा भी सभी निजी विद्यालय एवं सरकारी विद्यालय को स्...