Posts

Showing posts from April, 2024

प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां

Image
गोड्डा: झारखंड में बढ़ते तापमान को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा निजी विद्यालय ,सभी संस्थान एवं सरकारी विद्यालय कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूली बच्चों को पठन-पाठन में सरकार के अगले आदेश आने तक स्थगित किया गया था। पूरे झारखंड में गोड्डा जिला का तापमान सबसे ज्यादा है। लोग अपने कार्य को लेकर मार्केट में निकलने तक बंद कर चुके हैं। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल द्वारा सरकार के आदेश के अवहेलना करते दिख रहे हैं। 29 अप्रैल 2024 को शाम के तकरीबन 4:00 बजे झारखंड सरकार के द्वारा एक आदेश पारित किया गया था ,जिसमें सभी प्रकार के विद्यालय को सरकार के अगले आदेश आने तक बंद रखने को कहा गया था ।परंतु गोड्डा सदर प्रखंड के गायछांद पंचायत अंतर्गत गोकुल पब्लिक स्कूल सबैजोड़ा में आदेश के बाद भी पठन-पाठन जारी रखा। जानकारी के मुताबिक गोकुल पब्लिक स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है जिसमें अगल-बगल के सुदर्वती क्षेत्र से बच्चे साइकिल चलाकर विद्यालय पहुंचते हैं इस विद्यालय में करीबन सैकड़ो बच्चे नामांकित हैं। जिला उपायुक्त के द्वारा भी सभी निजी विद्यालय एवं सरकारी विद्यालय को स्...

सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हुई बैठक

Image
गोड्डा: सुंदरपहाड़ी थाना में पुलिस अधीक्षक नाथूसिंह मीणा के निर्देश पर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने सोमवार को सुंदरपहाड़ी थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किये इस बैठक में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गये निर्देशो को बताते हुए कहा कि हम सब पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी एक ही परिवार के सदस्य है इसलिये हम सबको टीम भावना के साथ काम करनी चाहियें। जितनी जिम्मेवारी थाना के प्रति मेरी है उतनी ही आपकी भी है। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को अनुशासित व संयम रखे, ऐसा कोई कार्य न करे जिससे कि आपकी और पुलिस की छवि धुमिल हो, उन्होंने आगे कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के पश्चात ही किसी कार्य को निष्पादन करना उचित है इसलिये कार्य करने के पहले वरीय पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार करें। मोदक ने पुलिस पदाधिकारियो व कर्मियों को यह निर्देश दिए कि हमारा पहला लक्ष्य सेवा है इसलिए हमे हर एक जन-सामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करनी चाहिए तथा बुजुर्गों, महिलाओ एवं आमजनों का सम्मान को ध्यान में रखते ह...

अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा ने चतरा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित किया

Image
गोड्डा : शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खेले जा रहे अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गोड्डा ने चतरा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर दिया। गोड्डा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में चतरा को सिर्फ 69 रन पर ऑल आउट कर दिया। गोड्डा ने सिर्फ 8 ओवर 3 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। गोड्डा की ओर से पिछले मैच में 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज कुमार हर्षित ने 36 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया।  चतरा स्कोर- 69/10(23.5), अर्श जायसवाल 17 रन, कुमार हर्षित 4 व राजा अंसारी 3 विकेट गोड्डा स्कोर- 70/3(8.3), चिराग मिश्रा 39 रन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुमार हर्षित को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा के द्वारा ट्रॉफी व पांच हजार की नकद राशि की गई प्रदान कल का मैच - गिरिडीह बनाम चतरा

गोड्डा लोकसभा चुनाव में भाजपा इसबार नौ लाख पार : संजीव मिश्रा

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार  गोड्डा : लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की भूमिका अहम होती है। पत्रकार की निष्पक्षता ही लोकतंत्र के आधार को मजबूत बनाती है। उक्त बाते मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। बताया गया कि आईएनडीआईए की ओर से प्रत्याशी की घोषणा में विलंब से भाजपा को बहुत फायदा हुआ है। भाजपा प्रतिदिन मजबूत बनती जा रही है। सभी भाजपाई प्रधनमंत्री मोदी का परिवार है। गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता खुद को डा निशिकांत दुबे मानकर क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है। सांसद डा निशिकांत दूबे ने इसबार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को नौ लाख मत भाजपा को दिलाने का लक्ष्य दिया है। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए है। कहा कि सांसद को जब मन हो वे सिर्फ निरीक्षण के लिए क्षेत्र आएं। भाजपा लगातार मजबूत होते जा रही है। अब उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा आने की जरुरत नही है। वहीं भाजपा लोस मीडिया  प्रभारी प्रितम गाडिया व वरीष्ठ नेता संजीव टेकरीवाल ने भी बारी बारी से संबाेधित किया।

आरपीएफ रांची मंडल द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया

दिनांक 06.04.2024 को आरपीएफ पोस्ट हटिया की एएचटीयू टीम, नन्हे फरिश्ते टीम और रांची डिवीजन की फ्लाइंग टीम द्वारा हटिया स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शाम लगभग पांच बजे देखा कि 07 नाबालिग लड़के और 03 व्यक्ति एस्केलेटर के नीचे प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर ट्रेन नंबर 18637 express का इंतजार कर रहे थे। संदेह होने पर उन सबसे पूछताछ किया गया जिसमें उनमे से एक प्रदीप प्रज्ञा, उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र शिवपूजन प्रज्ञा, निवासी तमगेकला, थाना: रंका, जिला गढ़वा  (2) बब्लू राम, उम्र लगभग 25 वर्ष, पुत्र रामजी राम, निवासी तोरी नावाडीह, थाना: डंडई, जिला गढ़वा (3) सुनेश कच्छप, उम्र लगभग 25 वर्ष, पुत्र सुदामा कच्छप, निवासी उलडंडा, थाना: रामगढ़, जिला पलामू, इन्होने बताया कि सात बच्चों को यही लोग लेकर स्टेशन आए तथा विजयवाड़ा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बस से हटिया रेलवे स्टेशन आए। पूछताछ पर सुरेश कच्छप ने बताया कि ठेकेदार रियाज अंसारी का ट्रैक्टर का काम उसके गांव में चल रहा था, जहां वह काम कर रहा था और रियाज अंसारी को 06 माह पहले विजयवाड़ा स्थित इलेक्ट्रिक बोर्ड ब...