Posts

Showing posts from March, 2024

जेएससीए के द्वारा आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा : जेएससीए के द्वारा आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का उद्घाटन शनिवार को किया गया । गाँधी मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर किया गया।  जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपीकृष्ण के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के साथ खेल भावना से खेलने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की आप में से ही कोई राज्य स्तर पर चयनित होकर अपने जिले का नाम रौशन करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने मैच से पूर्व सभी खिलाड़ियों सहित संघ की सदस्यों को दिलाई मतदाता शपथ  उद्घाटन मैच में साहेबगंज ने 5 विकेट से गोड्डा को किया पराजित  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पियूष गुप्ता को ऑब्जर्वर डालिया राव के द्वारा मोमेंटो व 5000 की नकद राशि की गई प्रदान।

एसपी ने अंतर्राज्यीय, थाने एवं बूथ का किया गया औचक निरीक्षण

Image
रिर्पोट:रितेश कुमार गोड्डा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतर्राज्यीय एवं अंतर्ज़िला चेकपोस्ट बनाया गया है। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है। इसीक्रम में आज नाथू सिंह मीना एसपी गोड्डा एवं जय प्रकाश नारायण चौधरी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा ने देवडाड थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान देवडांड के अगियामोड़ चेकपोस्ट के पंजी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, नगदी,मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है । परगोडीह, केरासौल, सिद्धवाक, सुसनी देवड़ाड एवं चोरबाद, बांझी, पोडैयाहाट इत्यादि बूथो का भौतिक सत्यापन किया । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देवडांड एवं पोडैयाहाट थाना के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया एवं चुनाव से संबंधित तैयारी क...

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाया गया

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतर्राज्यीय एवं अंतर्ज़िला चेकपोस्ट बनाया गया है। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है। इसीक्रम मे गुरूवार को  एसपी गोड्डा नाथू सिंह मीना एवं जय प्रकाश नारायण चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा ने बसंतराय एवं पथरगामा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान बसंतराय के कोरियाना एवं पथरगामा के  उर्कुशिया चेकपोस्ट के पंजी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, नगदी,मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है ।    बाघाकोल, बसंतराय ,परिसया, बसंतराय ,सिमरिया ,पथरगामा इत्यादि बूथो का भौतिक सत्यापन किया । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बसंतराय एवं पथरगामा थाना के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी क...

गोड्डा पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवहार न्यायालय गोड्डा का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं न्यायालय में स्थित एसoटीoएफo कार्यालय का निरीक्षण किया गया

Image
गोड्डा: बुधवार को पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के द्वारा व्यवहार न्यायालय गोड्डा का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं न्यायालय में स्थित एसoटीoएफo कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें संबंधित पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गया :- 1. सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ब्रीफ किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि न्यायालय में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूर्णरूपेण चेक करेंगे। 2. CPMS से संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे। 3. गवाहों को ससमय न्यायालय में उपस्थित कराकर गवाही कराएंगे। 4. लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन हेतु सभी थाना कोर्ट नोडल पदाधिकारी के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर अभिलंब निष्पादन कराएंगे।

गोड्डा पुलिस ने अवैध शराब और ब्राउन शुगर सहित चार व्यक्ति को किया गिरफतार

Image
रिर्पोट: रितेश कुमार गोड्डा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोड्डा पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर के काफी सख्त हो गई है। गोड्डा पुलिस के द्वारा नशाखोरी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुप्त सूचना के आलोक में ग्राम सरौतिया बगीचा में गठित छापेमारी दल के द्वारा विधिवत छापेमारी की गई तो अवैध ब्राउन शुगर एवं अन्य सामग्री के साथ रंगे हाथ चार अभियुक्त पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए। जिसमें विकास हजारी , राजन कुमार, दीपक कुमार त्यागी और अंशुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह ब्राउन शुगर का कारोबार और सेवन करते हैं तथा कालीचक बंगाल से खरीद कर गोड्डा में यह सप्लाई करते हैं। कांड में संलिप्त के विरुद्ध पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है। इन अभियुक्तों के पास से 63.45 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ है साथ में सिगरेट, माचिस, डिजिटल वेट मशीन भी बरामद की गई है।  वही एक और बड़ी सफलता पुलिस के द्वारा प्राप्त हुई है जिसके मध्य नजर पुलिस अधीक्ष...

लोकसभा चुनाव को लेकर महागामा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत का बूथ निरिक्षण के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

गोड्डा: लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र के सीनपुर और दिग्गी पंचायत के विभिन्न पंचायत का बूथ निरिक्षण के साथ फ्लैग मार्च किया गया. जिसमे महागामा थाना के SI मनोज कुमार पाल और SI राज गुप्ता, ASI अजय रवानी के साथ सैकड़ो SSB के जवान मौजूद थे. गोड्डा पुलिस अधीक्षक और महगामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर हुआ.साथ ही महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के निर्देश पर हुआ.