Posts

Showing posts from May, 2025

अदाणी पावर प्लांट में मॉक ड्रिल का आयोजन, आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास

Image
गोड्डा। अदाणी पावर प्लांट परिसर में केन्द्र सरकार और जिला-प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से शुरू होकर 4:25 तक चला। इस अभ्यास में अदाणी पावर के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मॉक ड्रिल को तीन चरणों में संपन्न किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देना था। पहले चरण में सायरन बजाकर कर्मचारियों को सतर्क किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। दूसरे चरण में आग लगने की काल्पनिक घटना के जरिए आग पर काबू पाने का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही धमाकों में घायल हुए कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाया गया और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने का अभ्यास किया गया। तीसरे और अंतिम चरण में गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान सुरक्षा और राहत कार्यों का सजीव प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सिक्योरिटी हेड सुब्रत देवनाथ और सेफ्टी हेड रणधीर कुमार ने कर्मचारियों को आ...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नीट-यूजी -2025 की परीक्षा संपन्न

Image
गोड्डा : दिनांक 04.05.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट-यूजी -2025 परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले के पीएम  जवाहर नवोदय विद्यालय ,महगामा ,सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बॉयज ,गोड्डा एवं पीएम केंद्रीय विद्यालय,गोड्डा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तीनों परीक्षा केन्द्रों पर कुल 891 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 854 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नई दिल्ली की टीम की उपस्थिति में परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की व्यवस्था की गयी थी।  कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर उपायुक्त के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्राधीक्षक,पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्ती दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दल,मेडिकल टीम, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन कर नोडल ऑफिसर तथा सहायक न...