Posts

Showing posts from December, 2024

गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की।पहले मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया।कप्तान पीयूष कुमार ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।जवाब में एस आर के म्यूजिक की टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई।मोहित सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली।हर्षित झा ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष कुमार को वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजभूषण सहाय के द्वारा दिया गया। दूसरे मैच में गोड्डा ब्लास्टर ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेट से पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुआ एस टी ब्रदर्स के टीम सिर्फ 100 रन पर ऑल आउट हो गई।अजय मांझी ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली।फरहान,संतोष एवं नीतीश में 2- 2 विकेट प्राप्त किया।जवाब में गोड्डा ब्लास्टर ने सिर्फ 10 ओवर 5 गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।संतोष विराट ने 45 रन एवं रंजीत ने 35 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार...

गोड्डा प्रीमियर लीग के 9 वें मैच में नंदन वॉरियर्स ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेटला से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया

Image
रिपोर्ट: रितेश कुमार  गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के 9 वें मैच में नंदन वॉरियर्स ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेटला से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।नंदन वॉरियर्स की टीम पहले मैच में पराजित होने के बाद अगले तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। एस टी ब्रदर्स के कप्तान अरुण मरांडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  99 रन ऑल आउट हो गई।नीरज सिंह ने सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली।गुफरान अंसारी ने 3 विकेट प्राप्त किया।जवाब में नंदन वॉरियर्स ने तेजी से खेलते हुए सिर्फ 11 ओवर 2 गेंद में 100 रन बनाकर मैच जीत लिया।मोहम्मद तौसीफ ने 39 रन की पारी खेली।वैभव यादव ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।अजय मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद तौसीफ को मधु स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश मंडल के द्वारा दिया गया। आज खेले गए दूसरे मैच में गोड्डा रॉयल्स ने गोड्डा टाइगर को 38 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा रॉयल्स ने 20 वें...