गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की
रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स एवं गोड्डा ब्लास्टर ने जीत दर्ज की।पहले मुकाबले में गोड्डा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया।कप्तान पीयूष कुमार ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।जवाब में एस आर के म्यूजिक की टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई।मोहित सिंह ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली।हर्षित झा ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष कुमार को वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजभूषण सहाय के द्वारा दिया गया। दूसरे मैच में गोड्डा ब्लास्टर ने एस टी ब्रदर्स को 8 विकेट से पराजित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुआ एस टी ब्रदर्स के टीम सिर्फ 100 रन पर ऑल आउट हो गई।अजय मांझी ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली।फरहान,संतोष एवं नीतीश में 2- 2 विकेट प्राप्त किया।जवाब में गोड्डा ब्लास्टर ने सिर्फ 10 ओवर 5 गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।संतोष विराट ने 45 रन एवं रंजीत ने 35 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार...