जल्द ही बदले जाएंगे जर्जर बिजली के तार और खंबे
गोड्डा: रविवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता गोड्डा राजीव मिश्रा ने गोड्डा शहरी क्षेत्र के तमाम बेहद ही जर्जर हो चुके बिजली के तार,पोल आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान गोड्डा विधायक के प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा, वार्ड पार्षद गुणानंद झा मौजूद रहे। कार्यपालक अभियंता ने जिन स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। उन जगहों को चिन्हित करने के साथ-साथ 11000 हाई टेंशन तार और एलटी तार लगाने की जगहों को चिन्हित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरडीएसएस स्कीम के तहत जल्द ही बदतर हो चुके सभी बिजली के तार खंबे आदि बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और आवश्यक के अनुसार नए खंभे और तार लगाए जाएंगे। इसके लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फिलहाल शहर के गली मोहल्लों के खराब तारों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसके बाद जल्द से जल्द गोड्डा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्युतीकरण को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू हो जाएगा। ताकि गोड्डा वासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति होती रहे। विधायक प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने बताया कि विधायक अमित मंडल के पुरजोर प्र...