Posts

Showing posts from April, 2025

भीषण गर्मी आते ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है -- समाजसेवी सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पू सिन्हा

रिपोर्ट: रितेश कुमार गोड्डा जिला में भीषण गर्मी आते ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित है।वहीं दूसरी तरफ बिजली संबंधित कार्य करने वाले ब्यवसाई अपने व्यापार करने को लेकर परेशान है। आम जनता बिना बिजली के रात रात भर जाग कर काट रही है।ज्ञात हो श्रीपुर ग्रिड से पर्याप्त बिजली गोड्डा सबस्टेशन को नहीं मिलने के कारण शहरी सभी फीडरों में लोड सेटिंग करके विद्युत सबस्टेशन से बिजली बहाल की जा रही है जिसको लेकर समाजसेवी सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पू सिन्हा ने इस बाबत कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग गोड्डा को पत्र सौंपा है। और कहां है कि श्रीपुर ग्रिड से गोड्डा सबस्टेशन को मात्र 9 से 14 मेगावाट जो मिल रही है इसे बढ़वाकर फीडरों के लोड के हिसाब से लगभग 22 मेगावाट उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर करवाया जाए। ताकि गोड्डा की जनता इस बिजली की समस्या से राहत महसूस कर सके।इस संबंध में समाज सेवी गप्पू सिन्हा ने गोड्डा जिला के तीनों माननीय विधायक एवं दोनों मंत्रियों को भी सोशलमीडिया के माध्यम से ग्रिड से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देने को कहा है। की गोड्डा सब स्टेशन को लग...